रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में गोल चक्कर मैदान में चल रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को स्टार क्रिकेट क्लब ने हेहल आरोही को 221 से पराजित किया। हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाए। समीर ने 99, प्रेम ने 86 और जनार्दन ने 19 रनों का योगदान किया। अमर को तीन विकेट मिले। जवाबी पारी में स्टार की टीम ने 34.4 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन बनाए। आदर्श ने 97, विकास ने 36 और आशुतोष ने 20 रनों का योगदान किया। अनुराग को 3, रंजन और अंकित को दो-दो विकेट मिले।
