बेगूसराय। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी ने बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने बलिया को चार विकेट से पराजित किया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के कप्तान आदित्य सोनी को मैन ऑफ द फाइनल मैच और बलिया के अमित बने मैन ऑफ सीरीज।
बलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 94 रन बनाये। सुमित ने 17 रन, विश्वजीत ने 26 रन बनाए। कुंदन ने 5, आदित्य सोनी ने 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में उतरी श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आदित्य सोनी ने नाबाद 48 रन और आशुतोष ने 17 रन बनाए। अजहर ने दो और सुमित ने 3 विकेट प्राप्त किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद हिसारिया, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज पांडे, टीवीएस के प्रोपराइटर राजीव कुमार, ललन कुमार, सुमित, सनी, कुंदन भारती, रूपेश गौतम, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, सुनील सिंह, उषा रानी, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद नसीर जहां, चंचल कुमार, प्रेम रंजन पाठक, विनीत कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार, निराला कुमार ने सम्मानित किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर मनोज कुमार और सरोज बघेल थे जबकि स्कोरर मोहम्मद इमरान थे। उद्घोषक के रूप में मो सैफुल मोहम्मद जावेद मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया।
उन्होंने कहा कि गांधी स्टेडियम में 13 जनवरी को बीपीएल का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। 11 और 12 जनवरी को गांधी स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।