चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एस.आर. रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए एक एकतरफा मुकाबले में फ्रेन्डस कोल्ट्स चाईबासा की टीम ने चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम को 7 विकटो से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने 22.2 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 54 रन बनाए। उपेन्द्र चौरसिया ने 2 चौकों की मदद से 12 रन जबकि शुभम बिरूवा ने 1 चौका की मदद से 10 रन बनाए। तनिष्क सूर्यायंश ने 12 रन देकर 3 विकेट, अनित रोशन ने 12 रन देकर 3 विकेट, वरूण कुमार सिंह ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अनूज कुमार एवं राजा राम को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 30 ओवरों में 55 रनो का पीछा करने उतरी फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम ने मात्र 8.2 ओवरो में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। आलोक सारंगी ने 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 20 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में कुमार कुशाग्र ने 3 चौकों की मदद से 14 रन एवं अनूज कुमार ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से उपेन्द्र चौरसिया ने 24 रन देकर 2 विकेट एवं तन्मय तंतुबाई ने 8 रन देकर 1 विकेट लिए।
मैच प्रारम्भ होने से पूर्व प्रतिदिन दिन की भांति दोनो टीमों के खिलाड़ियों एवं मैच से जुड़े पदाधिकारियों का कोरोना टेस्ट सदर अस्पताल चाईबासा द्वारा गठित मेडिकल टीम के द्वारा किया गया जिसमें सभी खिलाड़ी एवं पदाधिकारी नेगेटिव पाए गए।
कल का मैच : एमसीसी मेघाहातुबुरू बनाम रायवल क्लब गुवा