साहेबगंज। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के निदेश के आलोक में जिला खेल कार्यालय, साहेबगंज द्वारा सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपराह्न 4:00 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, सकरीगली एवं
डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज तथा आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र
साहेबगंज के खिलाड़ी मो अली,अनीश कुमार, विवेक कुमार यादव, युवांश देव, पृथ्वी राज मंडल, बिंदु कुमारी को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी,चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो रंजीत सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधवचंद्र घोष, साहेबगंज आवासीय एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, डे बोर्डिंग एथलेटिक कोच अशोक कुमार, डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक कोच शर्मिला कुमारी, गौतम कुमार, निमाई चौधरी ,सूरज कुमार, धर्म कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक, बंटी राज, रवि कुमार समेत आवासीय एवम बालिका डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी उपस्थित थे।
परिणाम
बालिका वर्ग 60 मीटर : पवनी कुमारी, अनोखी कुमारी, रोशनी कुमारी।
बालक वर्ग 60 मीटर : गौतम महतो,एमानुएल किस्कू, कृष्णा कुमार
कबड्डी
बालिका : विजेता-शाहिद फूलो हांसदा, उपविजेता-शाहिद झानों हांसदा
बालक : विजेता-शहिद सिदो कान्हु मुर्मू, उपविजेता-चांद भैरव टीम