31 C
Patna
Friday, September 29, 2023

धनबाद क्रिकेट संघ ने प्लेयरों के रजिस्ट्रेशन की तारीखें की घोषित

धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ ने टीमों व खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि पांच सितंबर से बीस सितंबर तक सत्र 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसमें सीनियर डिवीजन, ए डिवीजन, महिला अंडर-19, स्कूल अंडर-19, अंडर-16, कोचिंग कैंप अंडर-14 की टीमें रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। रजिस्ट्रेशन होटल रैमसन में सुबह 11 बजे से सायं पांच बजे तक किया जाएगा।

शिविर के लिए जियलगोरा स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश

धनबाद क्रिकेट संघ के प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित खिलाड़ियों को एक सितंबर को दोपहर बारह बजे जियलगोरा स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने कहा कि शिविर में आमंत्रित खिलाड़ी अपने साथ डीसीए का परिचय पत्र लेकर आएं। बता दें कि कैंप के लिए अंडर-14 में 35, अंडर-16 में 34, अंडर-19 में 35, सीनियर पुरुष में 45, अंडर-19 महिला में 31, अंडर-15 बालिका में नौ और सीनियर महिला में सात खिलाड़ियों को कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights