बोकारो। झारखंड ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार, बोकारो जिला ओलंपिक संघ द्वारा दिनांक 23 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों के साथ साथ सम्मान समारोह का आयोजन तय किया गया है l यह कार्यक्रम MGM हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4, बोकारो में पूर्वाह्न 11:30 बजे संपन्न होगा l
इस कार्यक्रम में वर्तमान वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व एवं राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाले 06 खिलाड़ियों तथा 01 कोच को सम्मानित किया जाएगा l
यह जानकारी बोकारो जिला ओलंपिक संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर ने दी।
सम्मानित होने वाले की सूची-
1.फ्लोरेंस बारला (भाटिया ऐथलेटिक्स एकेडमी) – खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण
2.आशा किरण बारला (भाटिया ऐथलेटिक्स एकेडमी) – खेलो इंडिया यूथ गेम के 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण
3.दीपक टोप्पो (भाटिया ऐथलेटिक्स एकेडमी) – जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण
- अनीशा कुमारी (भाटिया ऐथलेटिक्स एकेडमी) – जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण
- सृष्टि आनंद (एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल) खेलो इंडिया यूथ गेम के गतका टीम का प्रतिनिधित्व
- साक्षी कुमारी (एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल) खेलो इंडिया यूथ गेम के गतका टीम का प्रतिनिधित्व
आशु भाटिया – IAAF लेवल 2 कोच सह सचिव, भाटिया ऐथलेटिक्स एकेडमी