पटना। आगामी 1 से चार सितंबर तक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 48वीं जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। टीमों का आना 31 अगस्त से शुरू हो जायेगा और खिलाड़ियों का लौटना पांच सितंबर तक जारी रहेगा। बिहार के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में काफी दिनों के बाद कबड्डी के बोल सुनाई पड़ेंगे।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।