15 C
Patna
Monday, December 23, 2024

अल्फा Sports एकेडमी को Sports डेवलपेमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार ने दी बड़ी जिम्मेवारी

पटना। राजधानी पटना के नेउरा में चंद महीने पहले खुले अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी अपने बेहतर ट्रेनिंग सुविधा की वजह से बहुत कम समय में बुलंदियों के शिखर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में प्रशिक्षण से लेकर एक्यूमेंट्स समेत ट्रेनिंग की हर बेहतर सुविधा को देखते बिहार सरकार स्पोट्र्स डेवलमेंट ऑथिरटी ऑफ बिहार ने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।

जिम्मेवारी यह है कि स्पोट्र्स डेवलमेंड ऑथरिटी ऑफ बिहार ने 11 होनहार फुटबॉलरों का चयन कर एकेडमी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा और उसे इंटरनेशनल लेवल का फुटबॉलर बनाने को बोला है जो आने वाले दिनों में न केवल इस एकेडमी बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन करेंगे।

ये ग्यारह फुटबॉल हैं करण, रोहन, आशुतोष, नंदन थॉमस, शुभम, मिथिलेश, आनंद मोहन, रिषभ, रोहित, अवि हासंदा, आलोक। इन सारे फुटबॉलरों की ट्रेनिंग से लेकर पढ़ाई का सारा खर्च स्पोट्र्स डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार वहन करेगी। इन प्लेयरों में कुछ ऐसे भी हैं जो खेल विभाग द्वारा चलने वाले एकलव्य सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे थे।
ये सभी खिलाड़ी पिछले 19 मई से इस एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं।

इस एकेडमी में फुटबॉल की ट्रेनिंग देने वाले सह बिहार फुटबॉल संघ के तकनीकी निदेशक ऋषिकेष सिंह ने कहा कि इस सारे खिलाड़ियों के यहां आने के बाद फिजिकल फिटनेस लिया गया जिसमें सारे खिलाड़ी पास हो गए। इन सबों की ट्रेनिंग सुबह-शाम चल रही है। इन्हें फुटबॉल की तकनीकी की जानकारी दी जा रही हैं। साथ ही फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग दी जा रही है।

एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने स्पोट्र्स डेवलपमेंस ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और उस जिम्मेवारी पर हम पूरी तरीके से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि इन खिलाड़ियों को बड़ा फुटबॉलर बनायें और टीम इंडिया का कैप पहनाने लायक बनायें।

उन्होंने कहा कि हमारी एकेडमी में खेलकूद और पढ़ाई का अद्भूत संगम है। हमारी एकेडमी का प्रारंभिका स्कूल से टाइअप जहां उत्तम शिक्षा की व्यवस्था है। हमारी एकेडमी न केवल एक बेहतर खिलाड़ी बनाने का प्रयास करती है बल्कि उन्हें बेहतर इंसान भी बनाती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights