मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले गए। अंडर सिक्सटीन कैटेगरी में स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 1-0 से पराजित किया।
मध्यांतर के पहले खेल के 42वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 12 शिवजी ठाकुर ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, बेस्ट 22 का पुरस्कार स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 12 शिव जी ठाकुर को संघ के कोषाध्यक्ष एवं एथलेटिक क्लब के सचिव भानु प्रकाश ने दिया।
दूसरा मैच सीनियर डिवीजन का टाउन क्लब आदापुर बनाम नवयुवक क्लब मोतिहारी के बीच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 12वें मिनट पर नवयुवक क्लब के जर्सी नंबर 13 अमित चौधरी ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 67वें मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 11 अनिसुर रहमान ने गोल कर स्कोर 1-1 किया। खेल के 72वें मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 12 सुभाष चौधरी को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 आदापुर के जर्सी नंबर 7 राजन चौधरी को सचिव प्रभाकर जयसवाल ने दिया।
कल का मैच पहला मैच 12:30 बजे से अंडर-19 का फाइनल मुकाबला अनुज स्टूडेंट क्लब,मेहसी बनाम स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला सीनियर डिवीजन का रामदयाल प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल क्लब (आरडीपीएस) बनाम टाउन क्लब, आदापुर के बीच खेला जाएगा। आज के रेफरी शशि ठाकुर, वकार अब्राहिम चंद्रिका काजी,मजीबूर रहमान और केशव पाठक थे।