बिहार में खेल के विकास के सम्बन्ध में बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण (भा.पु .से.) ने माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया l
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा हुई –
– खेल के लिए नियुक्ति नीति
– खेल छात्रवृत्ति
– खेल से सेवानिवृत लोगों के लिए पेंशन
– कम खर्च वाले मौसम अनुकूल आधारभूत सरंचना निर्माण
– पटना में मैरीन ड्राइव के साथ खेल सिटी का निर्माण
– प्रशिक्षकों की नियुक्ति
– शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के वेतन
– बिहार खेल प्राधिकरण को और सक्षम बनाने
– एकलव्य स्कूलों के पुनर्गठन
– रेनबो मैदानों को बहुउद्देशीय खेल परिसर के रूप में विकसित करने के सन्दर्भ में l
खेल के विकास के लिए दिए गए विस्तृत प्रस्तुतीकरण से संतुष्ट होकर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने बिहार में खेलों के लिए सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया साथ ही साथ पटना के शास्त्री नगर में बिहार के पहले ऐस्ट्रो टर्फ हॉकी खेल मैदान के निर्माण के लिए विभाग के सी.एस.आर. फण्ड से राशि उपलब्ध करवाने के लिए भी आश्वस्त किया l
बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आलावा जितेंद्र कुमार माननीय मंत्री ,कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार ,श्रीमती बन्दना प्रेयषी ( भा.प्र.से. ) सचिव , श्री रवीन्द्रण शंकरण ( भा.पु.से.) महानिदेशक , बिहार खेल प्राधिकरण और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे l