छपरा, 25 सितंबर। सारण प्लेयर्स लीग (एसपीएल) का द्वितीय संस्मरण 15 से 22 दिसंबर 2024 तक राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा। इस निमित्त आयोजन समिति ने शहर के होटल अमितांश में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बताया कि जिले की 8 टीमें इस आयोजन में भाग लेंगी और ग्रुप स्टेज के बाद 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
सारे मैचों मे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल के अम्पायर ही अम्पायरिंग करेंगे। प्रत्येक टीम में बिहार के 5 नामी-गिरामी खिलाड़ी खेलेंगे। उनके साथ खेलकर यहां के स्थानीय खिलाड़ियों के खेल में भी निखार आएगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख एक हजार तथा उप विजेता टीम को 51 हजार की इनामी राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर सारण क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि इस आयोजन को सारण क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के सचिव रवि राय, कोषाध्यक्ष राजन प्रसाद यादव, सारण क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चन्दन शर्मा, पूर्व सचिव सुनील सिंह, सारण क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अर्धेन्दू शेखर, ददन राज, रिजवी राज, राजेश राय, लासा राय, रिषभ राज तथा हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित थे।