यूरो कप फुटबॉल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुक्रवार से शुरू होंगे। पहला मुकाबला स्पेन और स्विट्जरलैंड के बीच खेला जायेगा। मुकाबला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेला जायेगा। तो आइए नजर डालते इन दोनों देशों के आंकड़ों पर
स्पेन यूरोपीय चैंपियनशिप इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक है, जो तीन खिताब जीतते हैं। जर्मनी ने भी तीन खिताब अपने नाम किया। स्पेन ने पहला खिताब 1964 में जीता था। इसके बाद वर्ष 2008 और वर्ष 2012 में खिताब अपने नाम किया। वर्ष 2016 में वह राउंड-16 में इटली से हार कर बाहर हो गया था। स्पेन 11वीं बार यूरो कप में हिस्सा ले रहा है और छठी बार उसने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।
स्विट्ज़रलैंड पांचवीं बार यूरो कप में हिस्सा ले रहा है। पहले तीन यूरो कप में स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ही हार कर बाहर हो गई थी। पिछले बार उसने राउंड-16 में जगह बनाई थी और इस बार वह क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल हुआ।
स्पेन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ कुल 22 मैच खेले हैं जिसमें 16 में जीत हासिल की। स्विट्जरलैंड ने एक मैच में जीत हासिल की। पांच मैच ड्रॉ हुआ। इन मैचों में 15 इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच है। फीफा कप में पांच बार इन दोनों की भिड़ंत हुई। यूएएफा नेशंस लीग में दो बार ये दोनों आमने-सामने हुए हैं।
स्विट्जरलैंड को यह जीत मिली थी वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप में जिसमें वह स्पेन को हराया था। पर इस टूर्नामेंट का खिताब स्पेन ने ही जीता था। पिछले साल भी दोनों के बीच भिड़ंत हुई जो 1-1 से ड्रॉ रहा था।
बड़े टूर्नामेंटों में इन दोनों के बीच आठ बार भिड़ंत हुई है जिसमें तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। स्पेन ने चार जीते हैं और स्विट्जरलैंड ने 1 मैच जीते हैं। स्पेन ने अपने घर में तीन मुकाबले जबकि बाहर एक मुकाबले जीते हैं। स्विट्जरलैंड जीत हासिल बाहर की है।
स्पेन बनाम स्विट्जरलैंड लास्ट फाइव मैच का रिकॉर्ड
पांच मैचों में दो में स्पेन को जीत हासिल की है। दो ड्रॉ हुआ है और एक में स्विट्जरलैंड ने जीत हासिल की है।
मैच फैक्ट
1.यह पहली बार है जब स्पेन और स्विट्जरलैंड की टीम यूरोपीय चैंपियनशिप में आमने-सामने होगी। इन दोनों के बीच बड़े टूर्नामेंट में लास्ट तीन मुकाबलों में स्पेन ने दो जीते हैं जबकि स्विट्जरलैंड ने एक में जीत हासिल की है। वर्ष 1966 और 1994 विश्व कप में स्पेन जीता जबकि वर्ष 2010 विश्व कप में स्विट्जरलैंड ने बाजी मारी।
- दोनों के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें एक में स्पेन को हार मिली है वह वर्ष 2010 के विश्व कप में।
- स्विट्जरलैंड चौथी बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टरलाइनल में प्रवेश किया। तीन बार उसने विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है और उसे तीन बार हार खानी पड़ी है। 1934 विश्व कप में चेकोस्लावाकिया ने 3-2, 1938 विश्व कप हंगरी ने 2-0 और 1954 विश्व कप में ऑस्ट्रिया ने 7-5 से हराया था। यूरो कप में पहली बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।