33 C
Patna
Thursday, September 19, 2024

South Africa vs Afghanistan, 1st ODI में अफगानिस्तान की द.अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत

शारजाह, 18 सितंबर। फजलहक फारूकी (चार विकेट) और ए एम गजनफर (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद गुलबदीन नईब (नाबाद 34) और अजमतउल्लाह ओमरजई (नाबाद 25) की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 144 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह पहली बार जब अफगानिस्ता ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इसी के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज (शून्य) और रहमत शाह (8) रन बनाकर आउट हुये। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रियाज हसन (16) के रूप में गिरा। 60 के स्कोर पर कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (16) रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई ने गुलबदीन नईब के साथ मोर्चा संभाला। गुलबदीन ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुये (नाबाद 34) रनों की पारी खेली। वहीं अजमतउल्लाह ओमरजई ने दो छक्कों की मदद से (नाबाद 25) रन बनाये। अफगानिस्तान ने 26 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ब्योर्न फोर्टेन ने दो विकेट लिये। लुंगी एन्गिडी और एडन मारक्रम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने दक्षिण अफ्रीका को 33.3 ओवर में 106 के स्कोर पर समेट दिया था।

आज यहां टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उसके लिये घातक सिद्ध हुआ। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 17 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (9) के रूप में गिरा। उन्हें फारूकी ने बोल्ड आउट किया। इसके बार फारूकी ने कप्तान एडन मारक्रम (2) को भी सस्ते में निपटा दिया। टोनी डीजार्जी (11) भी फारूकी का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स (शून्य),काइल वेरेन (10), जेसन स्मिथ (शून्य) को ए एम गजनफर ने आउट किया। ब्योर्न फोर्टेन (16) लुंगी एन्गिडी (शून्य) को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र बल्लेबाज वियान मुल्डर (52) ही कुछ देर पिच पर टिक सके। उन्हें भी फारूकी ने बोल्ड आउट किया। अफगानिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 33.3 ओवर में 106 रन पर सिमट गई।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने चार विकेट लिये। ए एम गजनफर को तीन विकेट मिले। राशिद खान ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights