रांची। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को निराशा में किसी ठोस चीज पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गये।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, यह चोट (दूसरे टेस्ट मैच की) दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद लगी। अपने प्रदर्शन से निराश मार्कराम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गये। दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है।
मार्कराम के लिये भारत का दौरा मिश्रित सफलता वाला रहा है। उन्होंने अभ्यास मैचों में दो शतक लगाये लेकिन टेस्ट श्रृंखला में यही फार्म बरकरार नहीं रख पाये। पहले टेस्ट मैच में पांच और 39 रन बनाने के बाद वह दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाये थे।
मार्कराम गुरुवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गये। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुलाया है। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से यहां शुरू होगा।