भागलपुर। सिल्क मिल्स ग्राउंड अलीगंज पर रविवार से शुरू सोनू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बादशाह इलेवन और बिजलीचक की टीम ने जीत हासिल की।
बादशाह इलेवन ने पहले खेलते हुए हुए 14 ओवर में 203 रन बनाये। राहुल ने 29 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली। जवाब में स्टूडेंट इलेवन की टीम 100 रन पर सिमट गई। राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में बिजलीचक ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 14 ओवर में159 रन बनाये। जवाब में नवगछिया की टीम 150 रन ही बना सकी और मैच 9 रन से हार गई। रवि झा को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का उद्घाटन विशाल वर्मा, डॉ बिहारी लाल, प्रशांत विक्रम, पिंकी देवी, संतोष साह और दीपक शर्मा ने किया। यह जानकारी आयोजन सचिव रविश कुमार ने दी।

