रांची। नेहरू स्टेडियम में चल रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मैच में सोनेट क्रिकेट एकेडमी बुंडू की टीम ने रेलवे यूथ क्रिकेट एकेडमी को 73 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा। बुंडू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 211 रन बनाए जिसमें अनुराग ने शानदार 109 रन की शतकीय पारी खेली। मनीष ने 13 रन का योगदान किया। अमन को 3 अदनान और युवराज को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में रेलवे यूथ की टीम 30.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। अभिजीत ने 36, युवराज ने 27 और अनमोल ने 16 रनों का योगदान किया। प्रिंस ने 34 रन देकर चार और अनुराग ने 24 रन देकर दो विकेट लिये।
3