पटना। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में पटना पैंथर्स बनाम पूर्णियां पावर व बालिका वर्ग में मुकाबले में पाटलीपुत्रा पावर्स बनाम मगध मैजेस्टिक खिताब के लिए आपस में भिड़ेगी.
एलएमसी व लक्ष्य इंजीटेक द्वारा प्रायोजित लीग के तीसरे दिन खेले गए बालक वर्ग के मुकाबले में पटना पैंथर्स व पूर्णियां पावर के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर छूटा. इस मैच के प्लेयर आफ द मैच पिचर सुशांत शेखर को चुना गया. का
पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के दूसरे मुकाबले में गया ग्लैडिएटर्स बनाम मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स के बीच खेले गए मैच में गया ने 6—5 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. शशि को प्लेटयर आफ द मैच चुना गया. रोहतास रॉयन्स को भागलपुर ब्लास्टर्स ने, पूर्णिया पावर ने ग्या ग्लैडिएटर्स को, पटना पैर्थस ने भागलपुर को ग्या ग्लैडिएटर्स ने रोहतास रॉयल्स को, पूर्णिया पावर स्टाइकर्स ने भागलपुर ब्लास्टर को जबकि पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स को हराया. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार के देर शाम खेले जाएंगे. उसके बाद पुस्कार वितरण किया जाएगा.



