पटना। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सत्र 2022-23 के लिए अपना खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। 22 जुलाई सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का घरेलू सत्र सातवीं मिनी सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बिहार स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप से शुरू होगा। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि सातवीं मिनी सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बिहार स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन जहानाबाद स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा। यह आयोजन 24 जुलाई तक होगा और इसके बाद 25 जुलाई को सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
अगस्त और सितंबर में बिहार सीनियर व जूनियर टीम का कैंप पटना में लगाया जायेगा। अक्टूबर व नवंबर में बिहार जूनियर टीम का कैंप पटना में लगेगा।
अक्टूबर या नवंबर महीने में वरीय खेल पत्रकार स्व. शैलेंद्र कुमार की याद में शैलेंद्र कुमार मेमोरियल ऑल बिहार इंटर स्कूल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन पटना में किया जायेगा।
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास की मेजबानी में सासाराम में दो से चार दिसंबर, 2022 तक छठीं बिहार स्टेट सॉफ्ट टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
25 से 31 दिसंबर तक हर जिला में नये खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग चलाया जायेगा। यों कहें कि इससे प्रतिभाओं की खोज की जायेगी।
पटना में 2 से 12 जनवरी तक टारगेट एशियन गेम्स 2026 का विशेष कोचिंग कैंप आयोजित किया जायेगा। इस कैंप में वे बच्चे शामिल किए जाएंगे जो पिछले कुछ समय से लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीतते आ रहे हैं इस कैंप का आयोजन का उद्देश्य 2026 के एशियाई खेलों में बिहार की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने सत्र के आखिरी में बिहार सॉफ्ट टेनिस कप का आयोजन पटना में किया जायेगा। इन घोषित कार्यक्रमों के अलावा बीच-बीच में जिला स्तर पर कई इवेंट आयोजित किये जायेंगे। साथ ही राष्ट्रीय लेवल पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा।