33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में स्मिथ व वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में

एडीलेड। अगले साल अपनी सरजमीं पर होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है।

दोनों गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे लेकिन टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 टीम में उनकी वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे प्रारूपों में सफलता के बावजूद अभी तक टी-20 विश्व कप नहीं जीता है। वह 2010 में फाइनल में पहुंची थी।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, हमने ऐसी टीम चुनी है जो हमें आगे तक ले जा सकती है। सभी को अपनी भूमिका पता है और टीम की जरूरत के अनुसार सभी ढल सकते हैं।

आरोन फिंच की कप्तानी बरकरार रखी गई है चूंकि स्टीव स्मिथ मार्च तक कप्तान नहीं हो सकते। एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मिथ पर बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार होगा। वहीं वार्नर ने इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बनाये हैं। गेंदबाजी का जिम्मा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ एंड्रयू टाये, केन रिचर्डसन और बिली स्टानलेक संभालेंगे।

दूसरी ओर पाकिस्तान का तीन मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं।
श्रीलंका ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ने दोयम दर्जे की टीम भेजी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में उसके नियमित खिलाड़ियों ने वापसी की है। लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली टीम में कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights