लंदन। बर्नले के सहायक मैनेजर इयान वोन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के तीन क्लबों के उन छह लोगों में शामिल हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
प्रीमियर लीग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि रविवार और सोमवार को उसने कुल 748 खिलाड़ियों और क्लब स्टॉफ का परीक्षण किया जिसके बाद ये नतीजे आए हैं।
प्रीमियर लीग के अधिकारी पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं करते लेकिन बर्नले ने बयान में कहा, बर्नले फुटबॉल क्लब पुष्टि करता है कि रविवार 17 मई को कोविड-19 परीक्षण के बाद सहायक मैनेजर इयान वोन पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा, प्रीमियर लीग के कड़े नियमों के अनुसार पॉजिटिव परीक्षण के बाद इयान अब सात दिन तक पृथक रहेंगे और इसके बाद सोमवार 25 मई को दोबारा उनका परीक्षण होगा।
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों में छह कोविड-19 पॉजिटिव
27
previous post