बेतिया। स्थानीय महाराजा स्टेडियम में चल रही मोइनुल हक कप फुटबॉल फॉर 71वीं राज्यस्तरीय अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन-2 के ग्रुप बी के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में सीवान ने गोपालगंज को 6-0 से हराया।
सीवान की ओर से नंदन थॉमस ने अकेले पांच गोल दागे। नंदन थॉमस के 11वें, 44वें, 66वें, 85वें और 89वें मिनट में गोल दागे। एक अन्य गोल खेल के 30वें मिनट में फरहान अली ने दागे। गोपालगंज की ओर से कोइ गोल नहीं हुआ
बेस्ट 22 का पुरस्कार मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से सीवान के जर्सी न. 11 नंदन थॉमस को दिया गया।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र किशोर प्रसाद, सचिव डॉ आई हक, कार्यालय सचिव इकबाल सबा, सहायक सचिव वकार उल इस्लाम, कार्यकारिणी सदस्य आसिफ इकबाल, आलमगीर अशरफ, जलील अहमद, महेंद्र वर्मा, प्रवक्ता कोतैबा केसर, कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी, रामबालक यादव , एंथोनी आदम आदि मौजूद थे। मैच में मुख्य निर्णायक मोहन कुमार जबकि सहायक निर्णायक दीपक कुमार और मो सलाम थे। चौथे रेफरी के रूप में राहुल कुमार थे।