सीवान, 15 नवंबर। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सीवान जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैचों में सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब और गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब ने हुसैनगंज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट जबकि गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने अनुभव क्रिकेट एकेडमी को 14 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुसैनगंज क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 10 विकेट पर 129 रन बनाए। हुसैनगंज की तरफ से प्रिंस ने 31 रन का योगदान दिया। सीवान सिटी क्लब के तरफ से रेयान ने 3 विकेट, यश,आयुष और नीलेश को 2-2 विकेट मिला।
जवाब में खेलने उतरी सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए। सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब की तरफ से विशाल ने 50 नॉट आउट और शोबित ने 40 रन और अनीस 32 नॉट आउट का योगदान दिया। हुसैनगंज की तरफ से महफूज ने 1 विकेट लिया । मैन ऑफ़ द मैच सीवान सिटी हॉस्पिटल क्लब के रेयान नदीम को दिया गया।
वही सिवान में खेले जा रहे बुधवार के दूसरे मैच में गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने अनुभव क्रिकेट एकेडमी को 14 रन से हराया। टॉस जीतकर गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 9 विकेट पे 131 रन बनाया। गोरियाकोठी की तरफ से आदित्य ने 24 रन और आकाश ने 19 रन बनाए। अनुभव की तरफ से शुभम ने 3 विकेट और रितेश और सुजल ने 2-2 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी अनुभव की टीम 117 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। अनुभव की तरफ से तेज प्रताप ने 38 और समीर ने 15 रन का योगदान दिया। गोरियाकोठी के तरफ से आदिल ने 3 और अभिषेक,निशु,और शिवम ने 2-2विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच गोरियाकोठी क्रिकेट क्लब के आदिल को दिया गया। सिवान क्रिकेट लीग (2023/24) में गोरियाकोठी अगले राउंड में प्रवेश करने वाली हली टीम बन गई है।