जमुई। रविवार को जमुई जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के एक मैच में रनों की झड़ी लग गई, जब दोनों टीमों ने 35-35ओवर के मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर कैट ने ऑल आउट होकर 208 रन बनाए। कृष्णा ने 51, राजीव सिंह ने 43 तथा कुंदन 31 रन बनाए। सिमुलतला टाइगर की ओर से पंकज ने 4 विकेट तथा अमन ने 3 विकेट हासिल किया।
Jamui District Cricket League गौरव व सूरज की बेहतरीन बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमुलतला की टीम ने भी तेजी से रन बटोरने शुरू किए और 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से गौरव ने 67 तथा सूरज ने 40 रनों का योगदान किया। सुपर कैट की ओर से नाजिश ने 3 विकेट हासिल किया। इस तरह सिमुलतला टाइगर ने सुपर कैट को 6 विकेट से पराजित कर दिया। आज के मैच में अंपायर के रूप में ऋतुराज तथा बादल थे, जबकि स्कोरर का काम सुमन ने किया।