पटना, 28 दिसंबर। सिलीगुढ़ी में सिलीगुढ़ी जागरण संघ में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने अपना खिताबी अभियान शुरू किया। पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने एसएमडीसीसी टीम को 201 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ही क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार सेमीफाइनल में पहुंच गई।
इस मैच में मैन ऑफ द पीयूष ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा अनमोल ने 23 गेंद में 49 रन बनाये। तन्मय ने 24 रन की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाये।
बुधवार को देर शाम खेले गए मैच में टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 25 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाये। मोहित ने 21 गेंदों में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 38, प्रत्यूष ने 16, तन्मय ने 20 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 24, अनित ने 16, पीयूष ने 28 गेंद में 3 चौका व 6 छक्का की मदद से 57, अनमोल ने 23 गेंदों में 4 चौका व 4 छक्का की मदद से 49 रन बनाये। एसएमडीसीसी की ओर से सैब अली ने 67 रन देकर 2 और शिविक ने 55 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में एसएमडीसीसी की टीम 15 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। उजान ने 18, कृष्णा मित्तल ने 10 रन बनाये।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की ओर से तन्मय ने 13 रन देकर 4, प्रिंस दूबे ने 7 रन देकर 1, वैभव ने 14 रन देकर 1, अनिमेष ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये। पीयूष प्लेयर ऑफ द मैच बने।

