पटना, 4 जनवरी। कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, कछुआरा, खेमनीचक में चल रहे श्री शिव प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार यानी 4 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सिग्मा और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। सिग्मा क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 20 रन जबकि जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया।

पहले मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिग्मा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक के 57 और रोहित के 42 रन की मदद से 15 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन बनाये। विजेता टीम के अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिग्मा : 15 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन, अभिषेक नाबाद 57, रोहित 42, तेजस्वी 12,रिशु 3/14, कर्तव्य 1/36, आदर्श 1/22, केशव 1/21
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 15 ओवर ममें 6 विकेट पर 120 रन,गौरव कुमार नाबाद 59, केशव 15, विराज 10, मोहित कुमार 10,अतिरिक्त 11, आयुष कुमार 1/26, रौनक राज 2/12,अयांश 1/22
दूसरे मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और 15 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन बनाये। तंजिल मल्लिक ने 26 और जैद अली ने 25 रन बनयो। जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पृथ्वी राज पांडेय ने 57 रन की पारी खेली। पृथ्वी राज पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 15 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन, तंजिल मल्लिक 26, जैद अली 25, प्रत्यूष राज नाबाद 17, अतिरिक्त 20, कृष कश्यप 2/11, अंश यादव 2/17, आदित्य कश्यप 1/9
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 11 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन आदित्य कश्यप 17, पृथ्वी राज पांडेय नाबाद 57, अश्विनी राज नाबाद 22,करण वीर 1/16
