पटना। कल से संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ होने जा रहा है। यह जानकारी आयोजन कमेटी के संयोजक आशुतोष कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने कहा कि आयोजन अध्यक्ष नीरज कुमार की देखरेख में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतिदिन दो मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। एक टीम को गेंदबाजी करने के लिए पूरे सौ मिनट दिये जायेंगे। प्रत्येक वाइड गेंद पर विपक्षी टीम को दो रन दिये जायेंगे।
कल इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय पूर्वाह्न 11 बजे दिन में करेंगे। प्रतिदिन मैच पूर्वाह्न 8 बजे से शुरू होंगे।