पटना। स्थानीय गांधी मैदान में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने जीएसी के विजय क्रम पर ब्रेक लगा दिया। खेल के 37वें मिनट में आरिफ सिद्दिकी द्वारा किये गए गोल की मदद से शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने जीत हासिल की।
खिलाड़ियों से राजकिशोर शुक्ला ने परिचय प्राप्त किया जबकि पूर्व स्टेट प्लेयर सुनील कुमार ने आरिफ सिद्दिकी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आज के मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका हरेंद्र कुमार यादव ने निभाई जबकि सहायक रेफरी मोहन कुमार और मिथिलेश कुमार थे। चौथे रेफरी रविशंकर कुमार थे।
9
previous post