पटना, 25 मई। स्थानीय पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल मैदान पर चल रहे सनसाइन समर टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुभम इलेवन ने दोहरी जीत हासिल की। पहले मैच में शुभम इलेवन ने सनशाइन इलेवन ऑरेंज को 8 विकेट से जबकि दूसरे मैच में अजय इलेवन को 6 विकेट से हराया।
पहले मैच में सनशाइन इलेवन ओरेंज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवतर में 7 विकेट पर 86 रन बनाये। जवाब में शुभम इलेवन की टीम 5.2 ओवर में दो विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आशीष (45 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सनशाइन इलेवन ऑरेंज : 10 ओवर में 7 विकेट पर 86 रन, दादा 11,निखिल 11, नीरज नाबाद 34, आशीष 2/8, हनी 2/22, अमन कुमार 1/39
शुभम इलेवन : 5.2 ओवर में दो विकेट पर 92 रन, शिव राज नाबाद 29, आशीष 45, हनी नाबाद 14, विश्वजीत 1/20, विनोद यादव 1/15
दूसरे मैच में अजय इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन बनाये। जवाब में शुभम इलेवन ने 9 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में आीशष मैन ऑफ द मैच हुए।
संक्षिप्त स्कोर
अजय इलेवन : 10 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन, अनवर 24, दीपक 12,सन्नी 17,अभिषेक 25, ओम जी 15, आशीष 3/12, शिव राज 1/39, अमन कुमार 5/29
शुभम इलेवन : 9 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन, शिव राज 38, आशीष 21, मोनू 16, हनी नाबाद 17, अभिषेक 1/16, सन्नी 3/16

