मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बैटर स्मृति मंधाना इस सीरीज से बाहर हो गई हैं। दोनों टीमों के बीच 9 अक्टूबर से ये सीरीज वडोदरा में खेली जानी है। मंधाना के दाएं पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वो इस सीरीज से बाहर हो गई हैं।
रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मंधाना चोटिल हुईं। उनकी जगह पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया गया है। मंधाना टीम की उप-कप्तान भी हैं और फिलहाल अच्छी फॉर्म में रही हैं। उन्होंने पिछले 18 मैचों में 67.86 की औसत और 90.97 के स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं. इस दौरान मंधाना के खाते में दो सेंचुरी और 10 हाफसेंचुरी भी है।
2018 आईसीसी अवॉड्र्स में मंधाना को साल की बेस्ट महिला वनडे खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना वनडे रैंकिंग में टॉप पर भी पहुंची। वस्त्राकर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 113 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं।