गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर में खेली जा रही विष्णु सिंह स्मृति गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शोएब खान की शतक की मदद से मगध पैंथर ने हिंदले ब्वॉयज को 218 रनों से पराजित किया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर की टीम ने 45 ओवर 9 विकेट पर 361 रन का विशाल स्कोर बनाया। शोएब खान ने सर्वाधिक 100 रन, उज्ज्वल यादव ने 73 रन, जामी खान ने 62 रन, अजीत सिंह ने 54 रन बनाये। मनीष कुमार ने 9 ओवर में 57 रन देकर 3, शिवम कस्यप ने 76 रन देकर 2 विकेट लिये।

जबाबी पारी खेलने उतरी हिन्दले ब्वॉयज की टीम 143 रन पर ऑल आउट हो गई। हिन्दले ब्वॉयज की तरफ से सर्वाधिक 72 रन कुणाल राऊत ने बनाये। बिट्टू ने 21 रन बनाये। असद शाहीन ने 9 ओवर में 53 रन देकर 6 विकेट लिये और इस प्रकार मगध पैंथर की टीम 218 रन से विजयी रही।

इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, अशोक यादव, असद शाहीन, प्रियंकर कुमार, अमित सिंह, सुनील सिंह, संजीत सुमन, मनोज यादव, रजनीकांत, गब्बर यादव आदि मौजूद थे।
59