31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज की शोएब अख्तर ने की जमकर तारीफ

लाहौर। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर तारीफ की है और कहा है कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के यूट्यूब चैनल का हवाले देते हुए लिखा है, जब आप इतनी आसान विकेट पर बाबर को गेंदबाजी करते हैं तो आपको नतीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।

साल 2016 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर ने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना एक अहम स्थान बना लिया है। बाबर ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट, 74 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 1850, 3359 और 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में बाबर के नाम पांच शतक हैं जबकि वनडे में उनके नाम 11 शतक हैं। बाबर के नाम 22 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए लगातार तीन वनडे शतक बनाने का रिकार्ड दर्ज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights