रांची। आशा देवी मेमोरियल रांची जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शत्रुंजय और महिला वर्ग में निर्मला कुमारी चैंपियन बने। पुरुष सिंगल में शत्रुंजय ने फाइनल मुकाबले में देवेश को 11-8, 9-11, 11-8, 11-9, 10-12, 15-13 से पराजित किया। महिला सिंगल्स में निर्मला कुमारी ने मनेहा सिंह को 11-8, 11-19 और 11-8 से प्राप्त किया। अंडर 13 में बालिका वर्ग में सान्वी सिन्हा ने एस स्पूर्ति को 11-5 11-5 11-5 से पराजित किया। अंडर 15 बालाकओं में पुष्बासा बनर्जी ने सान्वी सिन्हा को, अंडर 17 में पुष्बासा बनर्जी ने मनीषा को पराजित कर खिताब जीता। अंडर 15 बालक वर्ग में आदित्य डे ने इ घोष को और अंडर 17 में अलीशाद खान ने आदित्य डे को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जितेंद्र सिंह और आलोक कुमार ने अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कृत किया।
रांची जिला टेबुल टेनिस में शत्रुंजय और निर्मला बने चैंपियन
0