38 C
Patna
Friday, June 9, 2023

धनबाद : सूर्या रियलकोन सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट 16 मई से

धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ का सूर्या रियलकोन सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट 16 मई से रेलवे स्टेडियम और टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित संघ के टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। फाइनल मैच 23 मई को निर्धारित है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीपीओ व खेल पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि धनबाद में क्रिकेट का शानदार माहौल है। यहां से पहले भी उत्कृष्ट क्रिकेटर निकलते रहे हैं। धनबाद में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे हरसंभव मदद करेगी। वहीं संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि सुपर लीग की 21 टीमों को चार ग्रुपों में लाटरी के माध्यम से बांटा गया है। 11 मैच रेलवे स्टेडियम और नौ मैच टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल व फाइनल मैच कलर ड्रेस में व सफेद गेंद से खेले जाएंगे। रेलवे की टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग लेगी। बैठक में जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सूर्या रियलकान के प्रमुख संतोष सिंह, मनीष वर्द्धन, अमीर हाशमी, धर्मेंद्र कुमार समेत सुपर डिवीजन टीम के सभी कप्तान या प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles