32 C
Patna
Monday, October 2, 2023

राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना फुटबॉल लीग में शकुंतला देवी एफसी की शानदार जीत

पटना। शकुंतला देवी एफसी ने दानापुर यूनाइटेड एफसी को 4-0 से हरा कर राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शानदार शुरुआत की। विजेता टीम के कालीपोदो सिंह सरदार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर सत्येंद्र कुमार ने प्रदान किया।

स्थानीय गांधी मैदान में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग में पूरे मैच में शकुंतला देवी एफसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खेल के 20वें मिनट में चतुर किश्कू ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके सात मिनट बाद शुभम ने गोल कर पहले हाफ तक शकुंतला देवी एफसी को 2-0 की अग्रता दिला दी।

नींबू-पानी के बाद भी शकुंतला देवी एफसी का दबदबा रहा। कालीपोदो सिंह सरदार ने 70वें और 75वें मिनट में गोल कर 4-0 की महत्वपूर्ण अग्रता दिला दी। दानापुर यूनाइटेड एफसी के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी करने का पूरा प्रयास किया पर उन्हें सफला नहीं मिली।

आज के मैच का उद्घाटन पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज के मैच के मुख्य रेफरी अरुण हांसदा थे जबकि सहायक रेफरी मोहन कुमार, शुभम कुमार और रविशंकर कुमार थे।

18 सितंबर का मैच
केके सिंह इलेवन बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights