मोतिहारी। एसजीएफआई अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एकतरफा मुकाबले में खगड़िया ने लखीसराय को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लखीसराय की टीम खगड़िया के गेंदबाज और मैच के मैन ऑफ द मैच आनंद के 4 और कार्तिकेश के 2 विकेट के कारण 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 60 रन ही बना सकी। रितिक ने 16 रन और अनुराग ने 11 रन बनाये।
खगड़िया की टीम निर्धारित लक्ष्य 11वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। विश्वजीत ने शानदार 35 और अमन ने 13 रन बनाए। विप्रो दास औए सचिन ने 1-1 विकेट लिया। मैच में अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल के अम्पायर राजीव कमल मिश्रा(बक्सर) और रवि कुमार (मुजफ्फरपुर) ने निभाई।
ग्राउंड-2 के दूसरे मैच में जमुई ने कैमूर को 6 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए कैमूर की टीम 19वें ओवर में 74 रन पर ही सिमट गई। प्रिंस ने 29 रन का योगदान किया। बादल और सादाब ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम ने 17वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रिंस कुणाल सिंह (17 रन और 1 विकेट), सुदर्शन ने नाबाद 20 रन और राहुल ने 19 रन का योगदान किया। प्रिंस, विक्रम और शाहनवाज ने 1-1 विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड ए के अंपायर वेदप्रकाश (पू.चम्पारण) और जितेंद्र राय(वैशाली) रहे। स्कोरर की भूमिका में हर्षित राज रहे।
ग्राउंड-3 के दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले में गया ने भोजपुर को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भोजपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 63 रन ही बना सकी। भोजपुर के एकमात्र बल्लेबाज अविनाश गौतम 17 रन ही दहाई का स्कोर पार कर सके। मैन ऑफ द मैच गेंदबाज मो. ताबीज ने 4 और आनंद ने 3 विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य को भी पाने के लिए गया की टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा। बल्लेबाज चितरंजन के 12 और राहुल के 14 रन की बदौलत गया की टीम ने लक्ष्य को 18वें ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। नितेश ने 3 विकेट चटकाए। मैच में स्टेट पाई पैनल के मो.कुदुस(पू.चम्पारण) और राजेश कुमार यादव (गोपालगंज) ने अंपायर की भूमिका निभाई।