रांची। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के द्वारा दो दिवसीय एसजीएफआई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार के गणपत राय इंडौर स्टेडियम में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मौके पर राज्य खेल समन्वयक उमा शंकर जायसवाल, साझा खेल परामर्शी देवेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रशिक्षक उपस्थित थे। प्रतियोगिता में राज्य विभिन्न जिलो से लगभग 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 बालक 68-63 किग्रा वर्ग में जमशेदपुर के आर्यन विजेता व बोकारो के रोबिन कुमार गिरी उपविजेता, बालिका वर्ग के 42-44 किग्रा में रांची की कुमारी सपना विजेता व रांची की प्रिया कुमारी उपविजेता रही। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग के 55-59 किग्रा में जमशेदपुर के कामख्या नारायण विजेता व बोकारो के राहुल प्रसाद उपविजेता तथा बालिका वर्ग के 46 किग्रा में जामताड़ा की जेनेफा लिना भारती विजेता व सोधरी मिंढ़ा उपविजेता रही।