गया, 15 अक्टूबर। खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त बैनर तले जिला प्रशासन गया की मेजबानी में आयोजित राज्यस्तरीय बालक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज गया में हुआ। का आयोजन गया में कराया जा रहा है।
हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान में हो रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राजीव रंजन वरीय उप समहरर्ता सह नजारत उप समाहर्ता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
डॉ ओमप्रकाश (जिला शिक्षा पदाधिकारी गया) की गरिमामयी उपस्थित रही और उन्होंने शिवहर बनाम पूर्वी चंपारण मुकाबले का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।
जिला खेल पदाधिकारी गया नरेश कुमार चौहान के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
वैशाली बनाम समस्तीपुर
वैशाली ने 06 ओवर में कुल 66 रन 1 विकेट खोकर बनाया। समस्तीपुर की टीम 7 विकेट खोकर 54 रन ही बना पाई।
वैशाली : 7 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन, आदर्श 21,सचिन 16, आयुष 2/5, आदित्य राज 1/6
समस्तीपुर : 7 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन, साहिल गौतम नाबाद 27, कुमार आदित्य राज 15, आदर्श 2/12
मुजफ्फरपुर और जहानाबाद : मधेपुरा ने 7 ओवर में कुल 78 रन 1 विकेट खोकर बनाया। जहानाबाद ने 03 विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई।
मुजफ्फरपुर : 7 ओवर में 1 विकेट पर 78, आशीष राज 39, राज कुमार नाबाद 26, सन्नी 1/17
जहानाबाद : 7 ओवर में 3 विकेट पर 67, प्रिंस 16,, अभिनव प्रकाश नाबाद 16, सन्नी गिरि 15, राज कुमार 1/15, गौरव कुमार झा 1/15, आसिफ जावेद 1/19
शिवहर बनाम ईस्ट चंपारण : ईस्ट चंपारण 20 रन से जीता
ईस्ट चंपारण : 7 ओवर में चार विकेट पर 70 रन, करण कुमार नाबाद 33, अभिषेक गुप्ता 19, अमन 2/20, महताब आलम 1/16
शिवहर : 7 ओवर में चार विकेट पर 50 रन, अमन नाबाद 12, पुष्प शेखर 9, करण 1/4, विवेक कुमार 1/12, अमन मिश्रा 1/14
इस मौके शैलेंद्र, धनंजय सिंह, गुलरेज अख्तर, विनय कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, मुकेश प्रकाश तथा अन्य तकनीकी पदाधिकारी मैदान पर उपस्थित रहे।