बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए पहले मैच में सरायकेला खरसावां की टीम ने जामताड़ा की टीम को 2 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जामताड़ा की टीम ने 43.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से प्रवीण यादव एवं हर्ष कुमार ने 19 -19 रन बनाए। गेंदबाजी में सरायकेला खरसावां की ओर से विशिष्ट शुक्ला ने 32 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए सरायकेला खरसावां की टीम ने जीत के लिए जरूरी है 123 रन 45.2 ओवर में 8 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से संस्कार उपाध्या ने 45 एवं अभय प्रजापति ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में जामताड़ा की ओर से आदित्य सिंह ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए सरायकेला खरसावां के विशिष्ट शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वही ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में खेले गए दूसरे मैच में गुमला की टीम ने पाकुड़ की टीम को 6 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ की टीम ने 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से शिवम सिंह ने 55 एवं मयंक पांडे ने 34 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में गुमला की ओर से कमल कुमार ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए गुमला की टीम ने जीत के लिए जरूरी 173 रन 35 .3 में 4 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से सन्नी कुमार ने नाबाद 56 एवं आयुष राज ने नाबाद 29 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से सिंटू कुमार यादव को दो सफलता मिली। मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए गुमला टीम के कमल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।