पटना, 30 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड ने बिहार को वीजेडी नियम से 39 रन से हराया। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं खेला जायेगा।
त्रिवेंदरम के सेंट जेवियर केसीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में बिहार ने 8 विकेट पर 72 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति ने 9, अपूर्वा कुमारी ने 17, प्रगति सिंह ने 15, हर्षिता ने 7, सना अली ने 4, कोमल पी कुमारी ने 10 रन की पारी खेली।
झारखंड की ओर से शांति कुमारी ने 12 रन देकर 1, ममता पासवान ने 12 रन देकर 1, दुर्गा मूर्मू ने 9 रन देकर 1, अश्वनी ने 13 रन देकर 1 और देवयानी ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने 7 ओवर में दो विकेट पर 59 बना लिये थे। इसके बाद बारिश के कारण खेला रोका गया और आगे शुरू नहीं हो सका। झारखंड को वीजेडी नियम से विजेता घोषित किया गया। झारखंड की ओर अश्वनी नी 19, प्रियंका ने नाबाद 18 और निहारिका ने नाबाद 11 रन बनाये। शिल्पी ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार ने सात मैचों में दो में जीत हासिल की चार मैच हारे और 1मैच का परिणाम नहीं निकला। झारखंड ने सात मैच में तीन मैच में जीत हासिल की। तीन हारे और 1 का परिणाम नहीं निकला।




