पटना, 31 अक्टूबर। आगामी 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) 2025 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी 8 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से इंडोर स्टेडियम, मुंगेर में आयोजित किया जाएगा। यह सेलेक्शन ट्रायल खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले मुंगेर जिला खो-खो संघ के द्वाराआयोजित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : न्यायालय ने हॉकी बिहार की मान्यता बहाल की
इस संबंध में जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी बेंगलुरु में आयोजित होने वाली 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसे भी पढ़ें : Australia vs India 2nd T20I : दूसरे वनडे भारत चार विकेट से हारा
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में जिला यूनिट के प्लेयरों के अलावा सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों व कॉलेजों के जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि को अपने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (मूल व छायाप्रति) तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करें।
इसे भी पढ़ें :सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मार्च में होगा भव्य स्कूली खेल महोत्सव
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का इंडेक्स 240 प्वाइंट के अंदर होना चाहिए तथा उनका खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया में पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा खिलाड़ी की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Bihar Table Tennis : कुमार हर्षित, उत्कर्ष रीगन, नीलांजना शर्मा और आयुष मिश्रा बने चैंपियन
अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह से मोबाइल नंबर 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं।
 
			        