गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 19-20 अगस्त को अंडर-25 एवं सीनियर टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जीडीसीए के सचिव कुमार वंश गिरी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र एवं दो स्व-हस्ताक्षरित फोटो साथ में लेकर जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज के ग्राउंड पर सुबह सात बजे रिपोर्ट करें। यह ट्रायल पूरी तरह से कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए लिया जायेगा। खिलाड़ी मास्क जरूर लगाएं और सेनेटाइजर रखें। अधिक जानकारी हेतु इन नंबरों 8800879735, 9939862801 पर संपर्क करें।
- VIJAY MERCHANT TROPHY में बिहार के सार्थक का शतक, अनमोल चूके
- वाईसीसी Chandramani Prasad Singh Memorial Cricket के फाइनल में
- Begusarai District Cricket League में बछवारा और डंडारी की टीम विजयी
- Sheohar District Cricket League : राहुल व तथागत के ‘प्रताप’ से आनंदित हुआ ब्लॉक सीसी
- Kaimur District Junior Cricket League में विनर की विजयी शुरुआत