7
अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ की तदर्थ समिति द्वारा शनिवार को अरवल जिला अंडर-25 सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अजय कुमार के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में कुंदन कुमार संयोजक हैं जबकि राहुल देव सदस्य के रूप में हैं। इससे सेलेक्टेड प्लेयर बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में अरवल जिला के खिलाड़ियों को 25 अक्टूबर को हिस्सा लेना है।