बेगूसराय, 8 अप्रैल। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला सीनियर क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ट्रायल अशोका क्रिकेट एकेडमी में संपन्न हुआ। इस सेलेक्शन ट्रायल में बेगूसराय जिले के विभिन्न क्लब के कुल 80 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें से प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन 30 खिलाड़ियों का 11 अप्रैल से बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर कोचिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी। इस अवसर पर वीरेश ने बताया कि चयनकर्ता के रूप में बेगूसराय जिले के वरिष्ठ क्रिकेटर गुड्डू वर्मा, दिलजीत कुमार मौजूद थे।
30 खिलाड़ी का नाम इस प्रकार है
मुरारी कुमार, दानिश आलम,भरत कुमार, निशित कुमार, रोहन सिंह, पृथ्वीराज, युवराज कुमार, शिवम राज, सुमन कुमार, गुलशन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, राजा विशाल, अतुल प्रकाश, बंटी कुमार,अभिषेक झा, मनीष कुमार, आदित्य झा, रामविनीत शरण, अनवारुल, शांतनु कुमार, दिलखुश यादव, जितेंद्र कुमार, अजिंक्य, विशाल मालाकार, आदित्य सोनी, कृष्णा अर्क, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, सुधांशु कुमार, विशाल कुमार शामिल है।