पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) अब अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट के मैच अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के नेउरा स्थित ग्राउंड पर खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस टूर्नामेंट के बारे में विशेष जानकारी देते हुए अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। भाग लेने वाली टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा कुल 130 प्लेयरों का चयन किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल से पूरे राज्य से बच्चे हिस्सा लेंगे। सेलेक्शन ट्रायल 22 और 23 मार्च को एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया जायेगा।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि मैच 25-25 ओवरों होंगे और टूर्नामेंट लीग सह नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो मैच ख्यातिप्राप्त अंपायरों की देखरेख में संचालित किये जायेंगे। आयु प्रमाण पत्र हेतू आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ में ट्रायल के दौरान लाना होगा। ट्रायल की तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी। विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 7586929394 और 8102519362 पर संपर्क कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : bit.ly/ALPHA-DECATHLON



