पटना। पटना से सटे पटना बिहटा रोड पर नेउरा थाना के पास स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी बिहार के क्रिकेटरों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर का नाम है हंड्रेड डेज विद अरुण विद्यार्थी।
इस विशेष शिविर में अरुण विद्यार्थी के अलावा क्रिकेट के अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट विशेष ट्रेनिंग देंगे। इसमें केवल 40 प्लेयरों को ही रखा जायेगा।
एकेडमी द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार इन सौ दिनों के अंदर प्रतिभागी प्लेयरों के क्रिकेटिंग स्कील्स, वाईमेकेनिकल्स एंड स्ट्रेंथ में विकास का दावा किया गया है।

ट्रेनिंग के दौरान वीडियो एनालिसिस की व्यवस्था होगी। गुजरात एस एंड सी सेंटर के हेड योगेश द्विवेदी द्वारा स्ट्रेंथ एंड कडिशनिंग के बारे में सिखाया जायेगा। साइड आर्म विशेषज्ञ रितिक सिंह भी इस ट्रेनिंग के दौरान गुर सिखायेंगे। योगा सेशन के दौरान मेडिटेशन और विजुलाइजेशन के बारे में बताया जायेगा।
इस ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञ के रूप में फीजियो अमित पॉल और वायोमेकेनिकल स्पेशलिस्ट धर्मेंद्र विराजी भी मौजूद रहेंगे।
पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम अरुण विद्यार्थी की देखरेख में चलेगा। अरुण विद्यार्थी पूर्व रणजी प्लेयर हैं। साथ ही वे झारखंड अंडर-25 टीम, के कोच हैं और अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं। झारखंड प्रीमियर लीग में विजेता बोकारो ब्लास्टर के दो साल से कोच हैं। विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 9386680432 पर संपर्क कर सकते हैं।




