22 C
Patna
Saturday, December 2, 2023

वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, कल होगा अभ्यास मैच

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट के टीम चयन के लिए मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार में चल रहा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न हो गया। सोमवार को प्रैक्टिस मैच जगजीवन स्टेडियम में खेला जायेगा।
दूसरे दिन के ट्रायल की समाप्ति के बाद जूनियर चयन समिति के चेयरमैन अनंत प्रकाश ने बताया कि रविवार को कुल 95 लड़कों का ट्रायल लिया गया. पहले दिन जिन खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ था, आज उनका फिजिकल कराया गया, जबकि आज जिनका ट्रायल हुआ है, उनका सोमवार को फिजिकल कराया जायेगा। ट्रायल में चयन समिति के चेयरमैन अनंत प्रकाश के अलावा चयन समिति के सदस्य सूरज नारायण लाल, राजीव रंजन, ट्रेनर विशाल सिंह, फिजियो रवि गोस्वामी, बीसीए कार्यालय से ए के चन्दन और समन्वयक रंजीत बादल साह उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights