पटना। बिहार की मुस्कान का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम में किया गया है। यह जानकारी बास्केबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय बालिका टीम आगामी 25 जून से दो जुलाई तक जॉर्डन में होने वाली एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। मुस्कान का चयन बेंगलुरु में आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया है।

मुस्कान ने इसके पूर्व एनबीए जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से भाग ले चुकी हैं। बिहार की बेटी की इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही बिहार के बास्केटबॉल परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस अवसर पर चक दे बिहार के स्लोगन के साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरन, बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह निदेशक (पंचायती राज) रणजीत कुमार सिंह एवं सचिव सुशील कुमार के साथ सभी खेल संघों के सचिव, बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने मुस्कान को एवं उनके माता-पिता को बधाईयॉं दी है।


