पटना। पटना जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 12 दिसंबर को पटना के पीएनटी क्लब के वॉलीबॉल ग्राउंड (जीपीओ गोलंबर के पास) में पटना जिला जूनियर बालक व बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया है। ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू होगा। यह जानकारी पटना जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 1.1.2003 या उसके बाद हुआ हो। खिलाड़ियों को अपना साथ दो फोटो, आधार कार्ड और मैट्रिक पास खिलाड़ियों को मैट्रिक का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा।
इस सेलेक्शन ट्रायल में सेलेक्टेड प्लेयर बेगूसराय के बरौनी में आयोजित होने वाले राज्य चैंपियनशिप में पटना टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)