पटना, 16 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सचिवालय सीसी ने बाटा सीसी को पांच विकेट से पराजित किया।
स्थानीय संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस बाटा सीसी ने जीता और कुमार निवास के 39 रन की मदद से 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाये।
सचिवालय की ओर से राज कुमार देवनाथ और सन्नी ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में सचिवालय सीसी की टीम 21 ओवर में पांच विकेट पर 147 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार सत्यम ने 56 गेंदों में 6 चौका की मदद से 64, प्रिय रंजन कुमार सिंह ने 21 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से 36 रन की पारी खेली। विजेता टीम के सन्नी (16 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बाटा सीसी : 36 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट कुमार निवास 39, मो नयाज 23, बलजीत सिंह बिहारी नाबाद 36, फहद 11, अतिरिक्त 11, अभिजीत साकेत 1/21, रिषभ आनंद 1/24, हर्ष 1/14, सन्नी 3/39, राज कुमार देवनाथ 3/27, निशांत 1/5
सचिवालय सीसी : 21 ओवर में पांच विकेट पर 147 रन, कुमार सत्यम नाबाद 64, प्रिय रंजन कुमार सिंह 36, अंश आर्यन 10, सन्नी नाबाद 16, आयुष प्रकाश सिंह 2/34, बाशित राशिद 1/20