Thursday, July 24, 2025
Home बिहार Second Bihar Junior State Badminton Competition from 24th July in Khagaria

Second Bihar Junior State Badminton Competition from 24th July in Khagaria

तैयारियां पूरी, राज्यभर के 120 सीनियर पुरुष व महिला खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

by Khel Dhaba
0 comment
Asia Badminton Championship

पटना, 23 जुलाई। बिहार बैडमिंटन संघ (बीबीए) के तत्वावधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में हंड्रेड बिहार द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन आगामी 24 से 28 जुलाई तक इंडोर बैडमिंटन हॉल में होने जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका वर्ग के एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का क्वालिफाइंग राउंड मुकाबले 24 जुलाई की सुबह 9:00 बजे से खेला जाएंगे जबकि सभी मुख्य मुकाबले 25 जुलाई को उद्घाटन समारोह के बाद खेले जाएंगे।

क्वार्टरफाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले 27 जुलाई और 28 जुलाई को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी खगड़िया नवीन कुमार व विशिष्टि अतिथि राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया होंगे. जबकि डॉ. हरि ओम प्रसाद, सचिव एवं आयोजन सचिव, खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ हैं

प्रतियोगिता बीबीए के नियमों के अनुसार होंगे और रेफरी का निर्णय अंतिम माना जाएगा। सभी मुकाबले ली निंग शटल कॉक से खेले जाएंगे। वहीं सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट व शॉट्स भी संघ की ओर से फ्री प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी अजुर्न कुमार साह होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जमशेदपुर में आयोजित पूर्वी जोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के लिए राज्य टीम का चयन का किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights